file photo
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
वरिष्ठ टीव्ही पत्रकार विनोद दुआ का निधन दिनांक 4 दिसंबर 2021 को अस्पताल मे हुआ। कुछ समय पहले उनको पत्नी डॉ. पद्मावती का कोरोना के कारण मृत्यू हुआ था। दूरदर्शन, NDTV मे वह न्युस अँकर
के रूप मे प्रख्यात थे ।लढाऊ वृत्ती के विनोद दुआ का 67 वर्ष की आयु मे निधन हुआ। इसकी जानकारी बेटी मल्लिका ने इन्स्टाग्राम पोस्ट के मध्यम से सार्वजनिक की। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 5 दिसंबर को 12 बजे होगा। आखरी समय मे उनहोने पत्रकारिता को नये आयाम मे पहूंचाया।