प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के सर्वे सर्वा मा.सांसद शरदचंद्रजी पवार साहेब इनके 81वे जन्म दिन के अवसर मालाड चौक्सी अस्पताल मे गर्भ वती महिलाऔर माता बच्चो को फल बांठे गये।
इस अवसर पर चौक्सी अस्पताल के वैधकिय अधीक्षक डाँ पवार ,और तालुका अध्यक्ष परशुराम शर्मा, रिजवान खान, विनोद हिंगू, राजा राजपुत,सुनील मेढेकर, इमरान वारसी, देवेन्द्रं सोनी, अनिताताई म्हात्रे,सह राष्ट्रवादी काँग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का आयोजन दत्ताराम कानडे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी अध्यक्ष वार्ड क्र 33 ने किया था।
