NUJ महाराष्ट्र के अधिवेशन सन्मान समारोह में कई महानुभावो किया जायेगा सन्मानित !

Share

प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी

                                                           वरिष्ठ संवाददाता योगेश त्रिवेदी और जनसंपर्क के लिये वीणाताई गावडे  इनको विशेष रूप से जीवनसन्मान!        

                                                                                                        मुंबई - एनयुजे इंडिया नवी दिल्ली संलग्न और आयएफजे,ब्रुसेल्स सदस्य नॅशनल युनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स महाराष्ट्र के राज्यस्तरीय अधिवेशन और सन्मान समारोह २४ दिसंबर को सुरेंद्र गावस्कर तत्वाधान मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय दादर पूर्व मुंबई यहा सुबह १०.३० से १ दोपहर बजे इस 

बीच आयोजित किया गया है।इस मौके पर सांसद शरद पवार इनके प्रधान मौजूदगी में और पूर्व कुलगुरू डॉ भालचंद्र मुणगेकर इनके विशेष मौजूदगी में संपन्न हो रहे इस सन्मान समारोह के अध्यक्ष दैनिक सामना के कार्यकारी संपादक तथा सांसद संजय राऊत रहेंगे।इस अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष सांस्कृतिक
,स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ राजेंद्र पाटील-यड्रावकर
है।संवाददाताओं समेत
,जनसंपर्क तथा विभिन्न क्षेत्र से जुडे सामाजिक कर्तव्य समझकर गणतंत्र और अच्छे समाज के लिए कार्य कर रहे व्यक्ती और संस्था का सन्मान गणमानयों के करकमलों से किया जायेगा तथा संवाददाता मतलब गणतंत्र के भविष्य इस मुद्दे पर महत्त्वपूर्ण मंथन होने जा रहा है। एनयुजे महाराष्ट्र का प्रथम जीवनसन्मान संवाददाता क्षेत्र के वरिष्ठ संवाददाता योगेश वसंत त्रिवेदी और माहिती व जनसंपर्क के लिए वीणा गावडे इनको देकर सन्मानित किया जायेगा।
किशोरी पेडणेकर (महापौर मुंबई ),मा.ज्योती ठाकरे अध्यक्षा महिला आर्थिक विकास मंडल महाराष्ट्र राज्य, (कार्य:महिला
उद्योग)मा.राजुल पटेल: सभापती स्वास्थ्य समिती मुंबई महानगरपालिका इन्हें उनके महत्तम कार्य हेतू सन्मानित किया जायेगा। मा.गणेश नायडू(लोकशाही चॅनेल),
मा.पूनम मिश्रा(उपसंपादक दैनिक भास्कर औरंगाबाद)
,मा.सचिन चिटणीस (छायाचित्र पत्रकार से डिजिटल पत्रकार (संपादक: मुंबई न्यूज 24/7 ),मा.शशिकान्त सिंह (उपसंपादक
यशोभूमी),मा.निखील देशपांडे(आउटपुट हेड
न्यूज 18 लोकमत चॅनेल),मा.वैदेही काणेकर(वरिष्ठ संवाददाता साम टिव्ही),मा.लक्ष्मीकांत घोणसेपाटील
(संवाददाता TV9 मराठी),मा.वैजंता गोगावले (वरिष्ठ सहाय्यक निर्माता TV9 मराठी डिजिटल) इस माध्यम क्षेत्र के इन महानुभावो को सन्मानित किया जायेगा।
      सूचना व जनसंपर्क के लिए विशेष सहयोग दिये
मा.मनोज वराडे (जनसंपर्क अधिकारी BEST),मा. मनोज सानप( जिला सूचना अधिकारी रायगड), मा. मुकुंद चिलवंत(जिला सूचना अधिकारी औरंगाबाद)मा.डॉमिलिंद आवताडे (प्रधान जनसंपर्क अधिकारी:महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी (महापारेषण)तो कर्मचारी क्षेत्र में महत्तम कार्य के लिये मा.
निलांबरी भोसले (कर्मचारी उपआयुक्त
मुंबई ),मा.शैलेश बलवंत पोल(कर्मचारी उपआयुक्त(ग्रा वि) मुंबई ),जनसुरक्षा कार्य के लिये मा.निक्षकराजेश येवले(एनडीआर एफ महाराष्ट्र प्रधान), शिक्षा व समाजसेवा कार्य के लिये सुवर्णा चंद्रकांत पाटील अध्यापिका(श्री अंबिका विद्यामंदिर तोंडोली वीटा),स्वास्थ्य सेवा के लिये मा.डॉ प्रविण बांगर (प्रधान वैद्यकीय अधिकारी के ई एम
असपताल),मा.प्रकाश काले(संसद राहूल शेवाले),स्वास्थ्य सेवा और मदद)प्रशासनिक एवं जनसेवा के लिए मा.स्वप्निल तागडे (प्रांताधिकारी वसई),मा.आदिक पाटील (तहसीलदार:थाणे)मा.उज्ज्वला भगत
(तहसीलदार वसई)समाजसेवा के कार्य के लिये मा.राजेश शेट्ये,मा.जॉय भोसले, मा.मयूर कांबले तो समाज के विकास के लिये महत्तम कार्य कर रहे संस्था १)प्रोजेक्ट्स मुंबई (कार्य:समाज सेवा
,पर्यावरण)के संस्थापक, सिईओ मा.शिशिर जोशी,२)गादीया ग्रुप (कार्य: उद्योग, सामाजिक) के संचालक
मा.शिरीष गादीया,३) ऑक्सिकूल पॅकेज ड्रिंकिंग वॅाटर कंपनी पुणे : व्यवस्थापक मा. प्रदीप पंडित,४)डॉ.जे.ज.मगदूम चॅरिटेबल ट्रस्ट ,जयसिंगपूर (कार्य:शिक्षा,समाज सेवा)के संचालक मा. डॉ.विजयराज मगदूम,
५)अवनी,मुंबई (कार्य -स्वयंरोजगार,सामाजिक ) के संस्थापक मा.
अनिल फोंडेकर इनको सन्मानित किया जायेगा।
तथा,शिक्षा,समाज कार्य,सांस्कृतिक कार्यकर्ता संवाददाता इन्हें सन्मानित किया जायेगा।इसमें डॉ.नितीन खामकर(वैद्यकीय विभाग),काश्मिरा गुंडेविया संचालक(जे.जे ग्रुप ऑफ स्कुल मुंबई), दिलीप ठाकूर (सिने संवाददाता),अर्चना नेवरेकर(अभिनेत्री, निर्माता),हरी पाटणकर (नाट्य व्यवस्थापक),
रियाज देशमुख(पूर्व पुलीस अधिकारी से संवाददाता),मुग्धा लाड (परिचारिका प्रधान नानावटी अस्पताल)
आदि का नाम शामिल है।इस कार्यक्रम में गणमान्य नेताओं समेत कलाकारों
की प्रधान मौजूदगी रहेगी।ऐसी जानकारी के अधिवेशन निमंत्रक एनयुजे महाराष्ट्र अध्यक्ष शीतल करदेकर इन्होंने
दी है।यह कार्यक्रम कोरोना आपात्काल के नियमों का पालन करके आयोजित किया जा रहा है ऐसा संघटन सचिव कैलास उदमले व सरचिटणीस सीमा भोईर और प्रवक्ता संदीप टक्के ने जानकारी दी हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *