
प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक
आम आदमी पार्टी की मालवणी इकाई की ओर से आझमी नगर, अंबोज वाडी जैसे इलाके में 2000 E -श्रम कार्ड बांटे गए। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ असंघटित क्षेत्र के श्रमिकों तक पहुंचा ने के लिए आम आदमी पार्टी की मालवणी की नेता लार्ज़ी व्हर्गिस के नेतृत्व में इस संबंधी शिबिर लगाए गये। और 2000 श्रमिको का नाम इस योजना में दर्ज कर केंद्र सरकार द्वार जारी E-श्रम कार्ड बांटे।
और भी श्रमिकों को E-श्रम कार्ड संबंधी जानकारी आम आदमी पार्टी की ओरसे दी जा रही है।