प्रतिनिधि:वैशाली महाडिक

राष्ट्र सेवा दल, मालवणी ,सफल विकास वेलफेयर सोसायटी और साक्षर वेलफेयर सोसायटी,की ओरसे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण सफाई कर्मचारी रमेश परमार के हाथों सम्पन्न हुआ।ध्वजारोहण के बाद मालवणी में रिक्शा चालक, फेरीवाले,सफाई कर्मी,दुकानदार और बेस्ट कंडक्टर, पेपर स्टॉल धारक और सामान्य को हॅंड सॅनिटाइजर और कोल्ड टी बांटी गई।
इस अवसर पर निसार अली,मनोज परमार,कदीर चौधरी,
फैसल अतरवाला, दानिश खान,इजराइल खान, येशुदास चेट्टी,
खुशी कोटियन,निकोलस पटेल,अमन गुप्ता,शुभम गुप्ता,यशु कामत,सेंथिल कुमार,आरोकय सामी चेट्टी,नामित मिश्रा,रमेश परमार सहभागी हुए।

