भाऊ को लगी हथकडी!!

Share

विकास पाठक उर्फ भाऊ और उस के साथीदार को भी किया गिरफ्तार

प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी

मुंबई,धारावी पुलीस ने विकास जयराम पाठक उर्फ हिंदुस्थानी भाऊआयु 41 वर्ष के खिलाफ केस दर्ज करके खार दांडा के उसके घर से उठाकर लगई।इस्के अलावा इकरार खान वकार खान आयु 25 वर्ष को आयपीसी की अनेक धाराओ के अंतर्गत कारवाई करते हुये।आपत्ती व्यवस्थापन कायदा,जमाव बंदी आदेश,और सार्वजनिक मालमत्ता को नुकसान पहूंचाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तड़के सुबह घर से उठाकर ले गयी है। साथ ही उसके एक साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिनांक 31 जनवरी को धारावी में स्थानिक विधायक और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के निवास स्थान के बाहर विकास पाठक उर्फ हिंदुस्थानी भाऊ के सोशल मीडिया पर दिए बयान पर बड़ी तादाद में 10वी 12वी के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा की मांग लेकर और ऑफ लाइन परीक्षा रद्द करो इस लिए बिना कोई पूर्व सूचना दिए बगैर और कोरोना प्रतिबंध होते हुए भी हजारों विद्यार्थी रास्ते पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने लगे। और हमेशा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अंदाज में गाली गलौज करने वाले विकास पाठक उर्फ भाऊ हिंदुस्थानी भाऊ खुद भी ऑफ लाईन प्रकट हुए थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *