
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
मुंबई, अँटी नारकोटिकस सेल वरली शाखा ने कारवाई करते हुये वडाला इलाके से 2 व्यक्तियो को हिरास्त मे लिया है।उनके पास से करीबदेढ किलो चरस बरामद की गयी है।और जबत की गयी चरस का बाजार मूल्य करीब ₹40लाख है। पिछले कुछ दिनो से मुंबई नारकोटिकस सेल की विभिन्न शाखाओ द्वारा अलग अलग जगह से कारवाई करते हुये MD ड्रग, चरस,और दुसरे अमली पदार्थ बेचने वालो पर शिकन्जा कसा है।