टिकाकरन शिबीर को अभूतपूर्व सफलता..!!

Share

प्रतिनिधी: उत्कर्ष

मुंबई,मालाड पश्चिम मे मुंबई काँग्रेस और सफल विकास वेलफेअर सोसायटी, कोर संस्था और स्पार्क संस्था के माध्यम से महाटिकाकरन शिबीर का आयोज मुंबई काँग्रेस सचिव संतोष चिकणे,ब्लॉक क्रमांक 47 अध्यक्ष पंकज कपूर और सफल विकास वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष निसार अली सय्यद, रिजॉईस इंटरनॅशनल स्कुल के विश्वस्त अमीत दद्धा के सहयोग से मालाड की रिजॉईस इंटरनॅशनल स्कुल, मे आयोजन किया था।

इस अवसर पर मुंबई शहर पालकमंत्री अस्लम शेख ने भी महाटीकाकरन शिबीर मे उपस्थिती दर्ज की। इस शिबिर मे कोविशील्ड के टिके मुफ्त दिये गये । कोरोना से बचाव के लिये पहला ,दुसरा और बूस्टर डोज नागरिको को दिये गये । इस के अलावा फ्रँटलाईन वर्कर ,डॉक्टर, पुलीस कर्मी को भी टीका लगाया गया। कई लोगो को समय की मर्यादा पूर्ण न होने पर निराश लौटना पडा। इस शिबीर की विशेषता यह थी की बुजुर्ग, वरिष्ठ नागरिक, बिमार और बेड रिड्डन व्यक्तियोको घर मे जाकर,उनकी गाडीयोमे और शिबीर स्थल पर विशेष ध्यान देते हुये टिकाकरन किया गया। जीसकी सराहना स्थानिकोने की।इस अवसर पर काँग्रेस पार्टी और सामाजिक संस्था सफल विकास वेलफेअर सोसायटी के कार्यकर्ता सहभागी हुये।काँग्रेस स्लम सेल ब्लॉक अध्यक्ष मुरगन पिल्लई, मेरी चेट्टी,शेरॉन बरेटो, हेमल, कृष्णा वाघमारे, लक्षमी काउंडर,शशी गुप्ता,नमिता मिश्रा,मनोज परमार,पूजा झवेरी, पदाधिकारी और इतर कार्यकर्ताओ ने शिरकत की।

मुंबई काँग्रेस सचिव”संतोष चिकणे”इस शिबीर के माध्यम से स्थानिको को टीकाकरन कर मालाड को कोरोना मुक्त कराना हमारा ध्येय है। हमारी राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करते है की कोविशील्ड के दो डोज के बीच 84 दिनो की समय मर्यादा घटाकर 30 दिन की जाये और बूस्टर डोज की मर्यादा भी 2 से 3 महिने की जाये जीस से भारत कोरोना मुक्त जल्द से जल्द हो।

ब्लॉक क्रमांक 47 अध्यक्ष “पंकज कपूर” राजनैतिक साथ समाज कार्य यह हमारी भूमिका है इस्के अंतर्गत हम अधिकाधिक सामाजिक कार्य करते है और आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी।

सफल विकास वेलफेअर सामाजिक संस्था सचिव “वैशाली महाडिक”संस्था समविचारी संस्थाओ के साथ मिलकर मालाड सहित महाराष्ट्र मे अनेक सामाजिक कार्य कररही है। और यह कार्य लगातार चलते रहते है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *