
प्रतिनिधी:मिलन शाह
संजय पांडे ने पूर्व मे VRS मांगी नही मिली। इस्तीफा भी नामंजूर किया ।
हेमंत नगराले का तबादला हुआ औरहॉवर्ड्स युनिव्हर्सिटी से मास्टर्स और 1986 आयपीएस बॅच के संजय पांडे बने मुंबई पुलीस आयुक्त।
आय आयटी कानपुर सेआयटी इंजिनिअरिंग की डिग्री प्राप्त की है। पुणे शहर मे पहली पोस्टिंग हुयी। 1992 मे मुंबई दंगो के दरम्यान सामाजिक व जातीय एकता के लिये उनके काम कि प्रशंसा तत्कालीन श्रीकृष्णा कमिशन ने भी की थी। बाबरी मस्जिद गिराने के बाद हुये दंगो के दौरान गुंडो और दंगायियो को सख्ती से निपटने के लिये प्रख्यात है।इस्के अलावा अभ्युदय बँक घोटाला, चमडा घोटाला, ऊनही के कार्यकाल मे खुलासा हुआ था। प्रधानमंत्री वाजपेयी की सुरक्षा की जिम्मेवारी बि संभाली है,नारकोटिकस, इकॉनॉमिक ऑफेन्स विंग, जैसे महत्वपूर्ण विभागो मे काम का तगडा अनुभव है। इस नियुक्ती के पहले महाराष्ट्र के डिजीपी पद का अतिरिक्त पदभार संभाले हुये थे।उनकी मुंबई पुलीस आयुक्त पद पर नियुक्ती पर सामाजिक कार्यकर्ताओ मे खुशी और गुंडो मे दहशत छायी है।प्रशासनिक सख्ती के लिये उनकी प्रशंसा सभी स्तर पर होती है।