
प्रतिनिधी:मिलन शाह
डेक्कन क्वीन,इंटरसिटी, इंद्रायणी और सिंहगड एक्सप्रेस मे पुणे आने जाने के लिये। मिलेगा अब जनरल टिकट इस खबर से प्रवासी खुश हुये। इस घोषणा की अंमल बजावणी 22 मार्च से होगी।कोरोना की वजह से जनरल तिकीट जारी करना रेल्वे ने बंद किया था।मात्र अब फिरसे यह सेवा शुरु होने वाली है इस वजह से रेल्वे से मुंबई,पुणे आ जा करने वाले मुसफिरो को बडी राहत मिलेगी। बहुत सारे लॉग पुणे से मुंबई काम के लिये आते है। उनके लिये यह राहत की बात है।