
प्रतिनिधी:मिलन शाह
चीन हुआ बहाल.. फिर हुआ कोरोना महामारी का शिकार!!
Covid-19महामारी के चलते चीन ने रविवारी से लागू किये सख्त निर्बंध…
पिछले 2 साल मे सबसे बडी मुसीबत..!!
चीन ने 2020 से covid19 को बहुत कारगर तरिके से निपट करबडे पैमाने मे फैलने से रोखने मे सफल हुआ था।लॉक डाउन और बडे पैमाने पर टेस्टिंग शुरु कर महामारी के संकट पर नियंत्रण किया था। लेकीन ओमीक्रोन स्ट्रेन ने सारे सुरक्षा कवच तोडकर हाल ही मे चीन के जिलीन शहर मे महामारी ने बडे पैमाने पर फैलाव किया है जीसकी वजह से चीन ने करीब 4.5मिलियन लोगो को घर से बाहर निकलने से मनाई की है। इस का एलान अधिकारियो किया है।4हजार से भी अधिक महामारी से ग्रस्त होने की जानकारी जिलीन प्रांतसे मिली है।जीस से सटी रुस और नॉर्थ कोरिया की सीमाये है। प्रांतीय राजधानी चांगचून मे आने वाले तीन दिन तक सख्त निर्बंध लागू राहेंगे