
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मुंबई,अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने 2019 के एक मामले मे बॉलीवूड के भाई सलमान खान के खिलाफ समन्स जारी किया। अशोक श्यामलाल पांडे की शिकायत पर कोर्ट ने यह संमन्स जारी किया है। अंधेरी डी एन नगर पुलीस थाने मे शिकायत दर्ज हुयी थी ऊस पर कारवाई के लिये अशोक पांडे ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। इस मामले मे अंधेरी कोर्ट ने अलमान खान के खिलाफ समन्स 22मार्च 2022 को जारी किया है।इस पर सलमान खान की प्रतिक्रिया नही आयी है।