
प्रतिनिधी:कांचन जांबोटी
मुंबई,भारतमा के थोर सपुत हुतात्मा शिवराम हरी राजगुरू इनके बलिदान दिन 23 मार्च की पाश्वभुमीवर आज मुंबई डबेवाला असोशिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने महाराष्ट्रराज्य सरकार से मांग की है। महाराष्ट्र राज्य मंत्रालय ये हुतात्मा राजगुरू चौक मे स्थित है। पर इस चौक मे सिर्फ एक फलक के अलावा कुछ नही है. हम सरकार से मांग करतते है की इस हुतात्मा राजगुरू चौक मे हुतात्मा शिवराम हरी राजगुरू इनका पुर्णाकृती पुतला लगाया जाये और भिंतीचित्र के माध्यम से हुतात्मा शिवराम हरी राजगुरू इनका जिवनपट साकारा जाये। जीस से हुतात्मा शिवराम हरी राजगुरू इनके बलिदान का मोल क्या है ये सर्व सामान्य जनता को इस माध्यम से देखने और समजणे मिलेगा ।