
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई,मालाड पश्चिम स्टेशन स्थित रस्ते पर भर बाजार मे मंगलवार 12 बजे रेती से भरा ट्रक अचानक पलटी होने से हडकंप मच गया। अच्छी बात यह रही की इस दुर्घटना मे चालक और राहगिरकोई भी इसकी चपेट मे नही आया। इस रास्ते पर स्टेशन होने से लगातार यात्रींयो का आना जाना शुरु रहता है। मालाड के इस परिसर मे सिनेमा हॉल,रेल्वे स्टेशन,बेस्ट बस स्टॉप और साईनाथ मार्केट, नटराज मार्केट,गुप्ता मार्केट होने की वजह से नागरिको का आना जाना लगातार जारी रहता है। खुश किसमती से कोईभी जखमी नही हुआ। यदी यह ट्रक की चपेट मे कई लोग आसकते थे पर खुश किसमती से बच गये।करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दरम्यान यह रास्ता बंद रहने से नागरिको को काफी दिक्कत पेश आयी।