क्या मेट्रो-2Aऔर मेट्रो 7 का उदघाटन जल्दबाजीमे हुआ?

Share

प्रतिनिधी

मुंबई, गुडी पाडवा के अवसर पर मेट्रो रेल का उदघाटन महाराष्ट्ट के मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे के हातो उपमुख्यमंत्री अजित पवार,एकनाथ शिंदे और मुंबई के पालकमंत्री अस्लम शेख और उपनगर के पालक मंत्री आदित्य उद्धव ठाकरे की उपस्थित मर उदघाटन संपन्न हुआ।मेट्रो 7दहिसर पूर्व से आरे तक और मेट्रो 2A दहिसर पश्चिम से डहाणूकर वाडी तक आम जनता के लिये शुरु की गयी है। जिस्का किराया 3 किलोमीटर तक ₹10/- और 3से 12 किलोमीटर ₹20/-और12 से 18 की मी,₹30,18से 24 की .मी,₹40और 24से 30 किलो मीटर का किराया₹50/है।

मेट्रो की दोनो लाईन शुरु करने से ट्राफिक से कुछ राहत जरूर मिलेगी पर कुछ जगह सब भी काम चल रहा है।जीसको तेजी से पुरा करने के लिये कॉन्ट्रॅक्टर पर दबाव बनरहा जीसकी वजह से क्वालिटी पर समझोता हो सकता है।इस संदर्भ मे मनसे के उत्तर पश्चिम जिल्हा सचिव मनीष शेट कर ने एमएमआरडीए के अधिकारियो को पत्र लिखकर जानकारी दि है। कॉन्ट्रॅक्टर और एमएमआरडीए पर उनहोने प्रवासीयो कि सुरक्षाको नजर अंदाज करने का आरोप भी लगाया है। और इस का विरोध करते हुये उनहोने मराठी भाषाने बोर्ड लगाये है। उसपर लिखा है जल्द बाजी हुये काम निकृष्ट दरजे का है और कई जगह पर अधुरा काम और कई जगह पर प्लाय के तुकडे और खुली नाली का स्लॅब और सलीया खुले है। जो धोका डायखो सकते है।

मनसे पदाधिकारी मनीष शेटकर ने कहा हैकी उनकी मूहिम जारी रहेगी और जब तक एमएमआरडीए इस पर करवाई नाही करती वह चूप नही बैठेंगे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *