
प्रतिनिधी:मिलन शाह
एक श्रद्धालू की शॉक लग्ने से हुयी मौत काँट्रॅक्टर गिरफतार
मुंबई, जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर मे हुयी दुर्घटना करंट लग्ने से एक व्यक्ती की हुयी मौत। लापरवाही के आरोप मे केस दर्ज कर कॉन्ट्रॅक्टर को किया गिरफतार। पुलीस मामले की जांचं कररही है। अबतक यह पता नही चला कीमृतक को किस तरह करंट लगा। इस्कॉन मंदिर उपस्थित लोगो दे पुलीस पुछ ताछ कररही है।इस दुर्घटना से मंदिर मे उपस्थित लोग और मंदिर प्रशासन सकते मे आगया है।