विकासवादी नेता हैं शरद पवार: तिवारी

Share

प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक


  
मुंबई: एनसीपी के समन्वयक  पारसनाथ तिवारी ने कहा है कि एनसीपी चीफ शरद पवार विकासवादी नेता हैं। आज एक बयान में तिवारी ने कहा कि शरद पवार पर आरोप लगाना आसान है लेकिन शरद पवार बनना कठिन है। पवार कठिन तपस्या के बल पर आज  ज्ञान और सकारात्मक राजनीति के पर्याय बन गए हैं।  इसीलिए उन्होंने पूरे  देश में प्रतिष्ठा कमाई है। आज पूरे देश के नेता श्री पवार की क्षमता का लोहा मानते हैं और उनका आदर करते हैं।  पवार ने हमेशा जोड़ने की राजनीति  की है, तोड़ने की नहीं। 
  
इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री एवं दलित नेता रामदास आठवले ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के उस बयान को गलत करार दिया, जिसमें ठाकरे ने राकांपा प्रमुख शरद पवार पर महाराष्ट्र में जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया था. आठवले ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पवार ने कभी जाति आधारित राजनीति नहीं की और वे समाज के सभी वर्गों को हमेशा साथ लेकर चले.

आठवले ने लातूर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ” पवार ऐसे नेता हैं जो दलितों और आदिवासियों को साथ लेकर चलते हैं. वह राजनीति में अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि के लिए पहचाने जाते हैं. राज ठाकरे का यह कहना बिल्कुल गलत है कि पवार जातिवादी हैं. मुझे लगता है कि राज ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं.”

आठवले ने उन नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता का आह्वान किया जो गणतांत्रिक विचारधारा में विश्वास करते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी एक की ताकत के बल पर केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में आना मुश्किल है.रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख आठवले ने कहा कि वह इस तरह की एकता के लिए समझौता करने के इच्छुक रहे हैं.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *