
प्रतिनिधी:वैशाली महाडिक
मुंबई,मढ आयलंड स्थित दाना पानी समुद्री किनारेपर मृत डॉल्फिन मछली मिलने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
किप होप अलाईव इस संस्था के स्वयं सेवक रविवार 17 मार्च को नियमित समुद्र किनारे सफाई के लिये गये थे। प्लास्टिक का कचरा समुद्र किनारे से उठाते समय झाडीमे एक बडी सी मछली फंसी हुयी दिखाई दि। सभी स्वयं सेवक इकठ्ठा होकर वह मछली जिंदा है या नही या पता करने की कोशिश की जब उनके विश्वास हो गया की यह मछली मर गयी गयी तो उनहोने ऊस मछली को सन्मान से बाहर निकाला तबपता चला की वह मृत डॉल्फिन है। फिर उस मछली को जीसकी लंबाई करीब 6 फूट थी समुद्र किनारेपर एक खड्डा खोद कर सन्मान से उस डॉल्फिन मछली को दफन कर दिया। फिर इन युवको ने इस की जानकारी आकसा बीच पोलीस को दि।
कोरोना महामारी और लॉक डाउन की वजह से समुद्र मे प्रदूषण भी काफी कम हुआ था। उस समय मढ समुद्र मे डॉल्फिन मछली के झुंड दिखाई पडे थे। और इस संदर्भ मे स्थानिको ने अपने मोबाईल नंबर शूट किये हुये विडिओ और फोटो भी खूब वायरल हुये थे।
