
प्रतिनिधी:मिलन शाह
मंत्री की बहु की आत्महत्या से इलाके मे फैली संसनी..
मध्यप्रदेश के स्कुल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की 22 वर्षीय बहु सविता परमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।काली पीपल तहसील के पोंचनेर गाव मे यह दुखद घटना घटी।घटना के बाद गाव मे सन्नाटा छागया है।सविता की शादी 3 वर्ष पूर्व मंत्री इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज परमार के साथ हुयी थी। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जारहा है।हाय प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलीस कुछ भी बोलणे से बाख रही है।