सेना समर्थक मराठी अभिनेत्री दिपाली भोसले-सय्यद पर दर्ज हो केस;भाजप की मांग..

Share

प्रतिनिधी:मिलन शाह

भाजप दिघा तालुका की ओरसे नवी मुंबई पुलीस आयुक्त को दिपाली सय्यद इस अभिनेत्री पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर एक शिकायात ऑनलाईन और लिखित निवेदन भी दिया गया है। इस शिकायात मे कहा गया है की दिपाली सय्यद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडियापर विडिओ अपलोड कर उनकी प्रतिमा मलिन करने की कोशीश की है।यह केवल नरेंद्र मोदी का अपमान नही बलकी समुचे देश का अपमान दिपली ने किया है।इसिलीये उनपर भारतीय दंड संहिता कलम 153(अ),500,501,504 के अनुसार केस दर्ज करने की मांगका निवेदन भाजप ने नवी मुंबई पुलीस आयुक्त को दिये निवेदन के माध्यम से किया है।

          

      
    १५३(अ),५००,५०१,५०४ प्रमाणे गुन्हा नोंद करावा या मागणीचे निवेदन नवी मुंबई पोलीस आयुक्त यांना देण्यात आले.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *