प्रतिनिधी:मिलन शाह
दिल्ली,मोहम्मद पैगंबर पर दिये विवादित पर सुप्रीम कोर्टने नुपूर शर्मा को जम कर फटकार लगाते हुये आदेश दिये की वह देश से माफी मांगे और टीवी पर जाकर माफी मांगे और अपने दिये बयान को वापस ले।भाजप की पूर्व प्रवक्ता जिनको विवादित बयान के बाद खाडी देशो के निषेध और कारवाई की मांग के बाद भाजप ने नुपूर शर्मा से अपना पल्ला झाड लिया था और राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से निलंबित किया था। उनके विवादित बयान के बाद देश भर मे और विदेशो मे भी उसके खिलाफ प्रदर्शन हुये थे। देश के विभिन्न राज्यो मे नुपूर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुयी थी उसके बाद सभीकेस दिल्ली ट्रान्स्फर किये गये थे।
दरअसल, भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा ने ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने मांग की है कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जितने भी केस दर्ज हैं, उन सभी को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए।नुपूर ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था की उन्हे देश भर से अलग अलग जगह से मारने की धमकी आ रही है।उनके वकील मनिंदर सिंह ने कोर्ट को बताया की उंहोने माफी मांगी है और अपना बयान बयान भी वापस लिया । इस पर कोर्ट ने उन्हे टीवी पर जाकर माफी मांगे ऐसे आदेश दिये है