
प्रतिनिधी:सुरेश शेलार
मुंबई,मालाड पश्चिम स्थित मालवणी मे ख्वाजा गरीबनवाज वेल्फेअर ट्रस्ट और 99 सामाजिक ग्रुप की ओर से आझादी की 75 वि वर्ष गांठ के उपलक्ष्य मे नौजवनो ने मालवणी गेट नंबर 7 से गेट नंबर 5 तक बाईक रॅली निकाली गयी।इस रॅली मे नौजवान बढि संख्या मे आनंद उत्साह से शामिल हुये थे।इस रॅली का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज अन्सारी और अफरोज अन्सारी ने किया। इस रॅली का आकर्षन नौजवनो का उल्लेखनीय सहभाग रहा। भारत माता की जय, हं सब एक है का नारा इस रॅली मे गुंजा। स्वातंत्र्य सैनिको का स्मरण कर रॅली संपन्न हुयी।