
प्रतिनिधी:मिलन शाह
दिल्ली केंदीय जांच अजेंसी ने शराब घोटाला मे कारवाई करते हुये लूक आऊट सरकुलर जारी किया है। मनीष सिसोदिया और 13 अन्य का नाम है।इस की वजह से अब मनीष और 13 अन्य दिल्ली छोडकर नही जा सकते।इस से पहले केंद्रीय जांच अजेंसी सीबीआय ने मनीष सिसोदिया के घर और ठिकाणो पर छापा मारा था। कुछ दिन पहले अमेरिका के सबसे बडे और प्रसिद्द अखबार न्यू यॉर्क टाईम्स ने दिल्ली की आम आदमी सरकारे मे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के शिक्षा क्षेत्र मे किये गये उल्लेखनीय कार्य की तारीफ की गयी थी और दुसरे दिन दिल्ली मे सीबीआय ने मनीष सिसोदिया के घर छापा मारा था।
राजनैतिक गलीयारो मे इस संदर्भ मे चर्चा जोरो पर है की आने वाले समय मे गुजरात विधानसभा चुनाव की वजह से सीबीआय का इस्तेमाल कर आम आदमी पार्टी की बढती हुयी लोकप्रियता और जनाधार है।