
प्रतिनिधी :मिलन शाह
मुंबई,शिवसेना और शिवसैनिको के लिए बडी खबर!!
शिवसैनिको मे नयी ऊर्जा दौडी!!
शिवसेना पक्ष प्रमुख और आदित्य ठाकरे सहित शिवसेना के शीर्षनेतृत्व और पदाधिकारीयो सहित सामान्य शिवसैनिको सहित आम मराठी जनता मे इस फैसले का स्वागत करते हुये ख़ुशी मनायी है.
मुंबई, बॉम्बे हायकोर्ट ने शिवसेना को शिवतीर्थ यांनी दादर स्थित शिवाजी पार्क मे दशहरा रॅली करने की इजाजत दि है. इस आदेश के आने से जहाँ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट को बडा झटका लगा है.वही शिव सेना के लिये यह बडी राहत और शिवसैनको मे नयी ऊर्जा भरने का काम करेगी पिछले 5दशको से शिवसेना शिवाजी पार्क मे दशहरा रॅली करते आ रही है और इस लिहाज से यह बडा फैसला माना जा रहा है हालाकी कोर्ट ने इस रॅली की विडिओ ग्राफी करने की शर्त रखी है और कोर्ट के आदेश की प्रत लेजाकर मुंबई महानगर पालिका रॅली के लिये इजाजत लेनी होगी जो की एक औपचारिकता है.