
प्रतिनिधी :मिलन शाह
साथ ही 9 सहयोगी संघठनो पर भी कारवाई.
मुंबई, केंद्र सरकार ने पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर 5साल का बॅन लगाया है. साथ ही साथ पोप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 9सहयोगी संस्था संघठनो पर बी कारवाई की है.
इनमे प्रमुख है रिहॅब इंडिया फॉउंडेशन, कॅम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउनशील, नॅशनल कॉन्फडरेशन ऑफ ह्यूमन राईट्स ऑर्ग, नॅशनल वूमेन्स फ्रंट, ज्युनिअर फ्रंट,एमपॉवर इंडिया फॉउंडेशन अँड रीहॅब फॉउंडेशन, केरला के नाम शामिल है.