आर पी एफ दिवा द्वारा प्रसव पीड़ित महिला की मदद..

Share

प्रतिनिधी :मिलन शाह

 मुंबई,दिनांक 11डिसेंबर को शाम -6बजे Dy SS दिवा ने मैसेज दिया कि एक महिला यात्री को प्लेटफॉर्म नंबर 1और 2के सीएसएमटी की ओर   बहुत घबराहट हो रही है, सूचना मिलने के तुरंत बाद महिला कर्मचारी पिंकी यादव तथा बीट पर तैनात LCT ममता JAT  LCT अशिवनी , LCT रुशाली तथा ऑन ड्यूटी पॉइंट्समेन के साथ महिला को अटेंड किया। वहा पर महिला के साथ  एक और महिला मौजूद थी, महिला को प्रसव दर्द होने के कारण प्लेटफॉर्म 1और 2 से  व्हील  चेयर पर बैठा के हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए, गेट के ईस्ट साइड का बूम खुलवाकर  तुरंत ऑटोरिक्षा से हॉस्पिटल के लिए रवाना होते ही महिला को ज्यादा दर्द होने लगा और डिलेवरी होने की सम्भावना दिखी तो सभी महिला स्टाफ के साथ स्त्री लज्जा का ध्यान रखते हुए ऑटो को चारो तरफ कवर कर लिया गया। तुरंत बाद महिला को नार्मल डिलेवरी हो गई।  इसी दौरान महिला तथा बच्चे को मुंब्रा देवी हॉस्पिटल  दिवा लेकर गए। जहा डॉक्टर द्वारा महिला तथा बच्चे दोनों को तपास किया, दोनो स्वस्थ हालत में पाए गए, बाद डॉक्टर ने उपचार हेतु अपने निगरानी में रखा, उक्त महिला के  साथ की  महिला जो  उसकी मालकिन  थी उनसे  पूछताछ करने पर उन्होंने  अपना नाम- प्रेमा भंडारी  उम्र - 48 वर्ष , नितेश अपार्टमेंट, बिल्डिंग no 03,रूम नो 404 बेडेकर नगर दिवा ईस्ट,तथा प्रसव पीड़ित  महिला का नाम- नाम मीनाक्षी  गणेश पाबसे उम्र 30 वर्ष, पता- जय भोले चाल दिवा आगासन रोड ब्रेकर नगर रूम न- 05  बताया और  बताया कि वह मेरे पास दिवा मे घर का काम करती है उसको तबीयत ठीक नही होने के कारण चेकअप कराने हेतु सरकारी अस्पताल मुंब्रा ले कर जा रही थी, किन्तु स्टेशन  पर प्रसव पीड़ा तेज होने के कारण वह दिवा स्टेशन पर बैठ गई,।जिसकी सूचना dy SS दिवा को दिया।

इस प्रकार से उक्त प्रसव पीड़ित महिला को LSIPF पिंकी यादव,एवम उपरोक्त स्टाफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए जिस प्रकार बिना समय गवाए महिला की हरसंभव मदद कर सुरक्षित रूप से प्रसव होने में अपनी भूमिका निभाई है,और रेल्वे के सिस्टम जिसमे सूचना प्राप्त होते ही इस प्रकार की मानवीय मदद इतने शीघ्र मिली उसके लिए प्रसव पीड़ित महिला की मालकिन प्रेम भंडारी ने आरपीएफ एवम रेल्वे के हेल्पफुल सिस्टम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया।
LSIPF पिंकी यादव,LCT ममता जाट,अस्विनी निकम,रुषाली पाटिल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *