
File Photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में घटे नाटकीय राजनैतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. बकौल कोश्यारी-सोच रहा हूं कि अब मैं सियासी बातों से दूर रहूं.
महाविकास आघाडी भगत सिंह कोशियारी के कार्यकाल मे अल्पमत मे आई थी l
इसके बाद भगत सिंह कोश्यारी ने पद छोड़ने की इच्छा जताते हुए पद छोड़ दिया था लेकिन विपक्ष ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाए थे. अब एक बार फिर महाराष्ट्र में अचानक सियासी उथल-पुथल शुरू हुई तो मीडियाकर्मियों ने इस संबंध में कोश्यारी की प्रतिक्रिया जाननी चाही. कोश्यारी इस विषय पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा कि उनका अब राजनैतिक बातें करने का मन नहीं है. अब वह राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना चाहते हैं.
थक गए लगता है