
प्रतिनिधी :फिरोझ अन्सारी
मुंबई रविवार 13 अगस्त 2023 को अमर पटेल शिवसेना उत्तर भारतीय सेना, उत्तर मुंबई संपर्क प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिद्देश कदम के कार्यालय में जाकर शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश किए ।
शिवसेना शिंदे गुट के विभाग प्रमुख लालू राजपुरोहित मालाड प्रमुख रत्नाकर वालवे शाखा प्रमुख विजय महाडिक, गणेश भंडारी और बिस्नु पुजारी व इतर पदाधिकारी और मान्यवर उपस्थित थे।