
File Photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई,भारत सरकार के खेल मंत्रालय की ओरसे राष्ट्रीय पुरस्कारो की घोषणा हुयी l वर्ल्ड कप मे अपनी जबरदस्त गेंदबाजी कर भारत को अनेक मॅचो मे जीत दिलाने अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सन्मानित किया जायेगा जिसकी घोषणा की गई है l इसके अलावा 25 और खिलाडी भी सन्मानित होंगे l साथ ही 2 खिलाडीयो को खेलरत्न दिया जायेगा l खेल मंत्रालय से मिली जानकारी केअनुसार आने वाले नववर्षं मे 9 जनवरी 2024, को राष्ट्रपती भवन मे राष्ट्रपती के हाथो से पुरस्कार देकर सन्मानित किया जायेगा l इसके अलावा युवा बॅडमिंटन खिलाडी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेड्डी को मेजर ध्यानचंद खेलरत्न से नावाजा जायेगा l
Great bowler