
प्रतिनिधी :मिलन शहा
आयटी विभाग ने पशुओ का आहार बनाने वाली कंपनी ईवा एक्सजोटिक प्रायव्हेट लिमिटेड के 11 शहरो me 33 जगहो पर छापा मारा कर करीब 2.5 करोड से अधीक रुपय बरामद किये है. कंपनी के पटना, हावडा, हरदोई, सिलिगुडी, गुवाहाटी सहित अन्या ठिकानो पर सौ से अधीक अधिकारी और कर्मचारी छापे me शामिल है और जाँच जोरो से चलरही है कंपनी का मुख्य कार्यालय सिलिगुडी पश्चिम बंगाल मे है.