प्रतिनिधी :मिलन शहा
राजस्थान :राजस्थान के बाडमेर मे तापमान 48.8सेलसियस होने कि वजह से 8 लोगो कि मौत कि खबर है वही दक्षिण के केरल मे भारी बारिश कि वजह से 4 लोगो कि मौत होने कि खबर है.राजस्थान मे हिट वेव कि वजह से 8 लोगो कि जान गई है क्योंकी राजस्थान मे अधिकतम तापमान 48.8 सेलसियस रेकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, युपी, राजस्थान मे 4 दिन का हिट वेव रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही जम्मू काश्मीर, हिमाचल, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली मे भी ळु का अलर्ट है और केरल मे 9 जिल्हो मे बारिश का रेड अलर्ट है.