
प्रतिनिधी :मिलन शहा
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने बयान जारी करते हुये कहाकी इंडिया गठबंधन कि बैठक मे मौजदा हालात पर चर्चा हुई और बहुत सारे सुझाव भी आये. इस चर्चा के í यह निकष निकला के इंडिया गठबंधन को मिले भारी जन समर्थन के लिये जानता का आभार व्यक्त करते हुये जनता के जनादेश और भाजप कि नफरत और भ्रष्ट राजनीती को जनता ने करारा जवाब दिया है l यह जनादेश भारतीय संविधान कि रक्षा और लोकतंत्र को बचाने और जनता के मुददो जैसे बेरोजगारी और महंगायी और क्रोनी कॅपिटलसम से जनता को बचाने के लिये मिला है l
इंडिया गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली भाजप सरकार के जनविरोधी पॉलिसी और फासिवादी राजनीती के खिलाफ लढाई जारी रखेगा l