प्रतिनिधी :मिलन शहा
हाथरस मे सत्संग के दौरान हुआ हादसा मरने वालो कि संख्या सौ से अधीक होने कि अशांका.
भोले बाबा का नाम नारायण साकार हरी है. सत्संग के दरम्यान बाबा के दौरान बाबा कहते है कि वह पहले IB मे थे. हाथरस मे आयोजित सत्संग मे हजारो लोग सहभागी हुये थे जिस्मे महिलाये और बच्चे अधीक संख्या मे उपस्थित थे.सवाल यह उठता है कि डिस्ट्रिक्ट माजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक ने इस आयोजन को परमिशन दि थी या नही. और सुरक्षा के क्या क्या व्यवस्था कि थी.