
file photo
प्रतिनिधी :मिलन शहा.
हाथरस :भोले बाबा उर्फ नारायण सरकार उर्फ सुरजपाल पार कोई केस दर्ज नही? सेवादर और आयोजको पर कारवाई केस दर्ज. सत्संग के दरम्यान घटी घटना मे 122 लोगो कि मृत्यू और कई घायल हुये है.सुरुवाती बयान मे पुलिस ने भोले बाबा पर केस दर्ज करने कि बात कही थी. पर अब सिर्फ सेवादारो और आयोजको के नाम केस मे दर्ज होने से अब भोले बाबा उर्फ नारायण सरकार को छिपने कि या कोर्ट मे अग्रीम जमानत के लिये दौड धूप करने कि जरुरत नही. कलतक कडी कारवाई कि बात कररही युपी पुलिस अब सिर्फ आयोजक और सेवादारो पर कारवाई कर अपने दिये बयान से पलट गई है. दरम्यान डिजिपी हाथरस पहूँच गये है. और पुलिस जांच मे जुटी है यह जानकारी प्राप्त हुयी है. पर पुलिस के पलटी मारने कि चर्चा जोरो से सुरु है और लोग आश्चर्य व्यक्त कररहे है.
116 लोगों की दर्दनाक मौत के जिम्मेदार पुलिस के मुताबिक सिर्फ सेवादार हैं। प्रशासन और पुलिस पर भी एफआईआर नहीं हुई न कोई जिक्र हुआ।