
प्रतिनिधी :मिलन शहा
गुजरात :काँग्रेस के गुजरात कार्यालय पर कायरता पूर्ण और हिंसक हमले पर काँग्रेस नेता राहुल गांधी कि तिखी प्रतिक्रिया कहा यह हमला भाजपा और संघ के बारे मे meri बात का पुखता सबूत है.हिंसा और नफरत फैलाने वाले भाजपा के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतो को नही जानते. गुजरात कि जानता साफ देखती है और भाजप कि सरकार को निर्णायक सबक सिखायेगी. फिर से राहुल गांधी ने दौराया कि INDIA गठबंधन गुजरात मे जीत हासील करेगा.