
प्रतिनिधी :मिलन शहा
पॅरिस ऑलिम्पिक :भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ऑलिम्पिक के फायनल मुकाबले से पहले हुयी बाहर. नही खेल पायेंगी फायनल. उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम बढने कि वजह से फायनल मे पहूनचकर भी मुकाबले से बाहर हुयी. इस खबर से 140 करोड भारतीयो कि रेस्टलिंग मे स्वर्ण कि उम्मीद ध्वस्त हुयी.प्रश्न यह कि कोच? मॅनेजर और दुसरे प्रशासकीय अधिकारी क्या कररहे थे क्या उन्हे नियमो कि जानकारी नही थी?