
प्रतिनिधी :मिलन शहा
मुंबई,कुर्ला के एलबीएस मार्ग पर स्थित होटल रंगून ढाबा में शनिवार दिनांक 11 तारीख की रातकरीब 9से 9.30 बजे के दरम्यान भीषण आग लग गई। अग्निशमन दल कि चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे के भितर आग पर काबू पा लिया. गनीमत यह रही कि इस आग में कोई मनुष्य हाणी नहीं हुई, लेकिन इस आग में होटल के आसपास की दो से तीन इमारतें जल कर खाक हुई है. जीस से ढाबे मलिक जा और इन इमारतो के रहिवासीयो का बडा आर्थिक नुकसान हुआ है.देर रात अग्निशमन दल ने कूलिंग का काम शुरू किया है । अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग किस कारण से लगी. कुर्ला पुलिस और अग्निशमन दल आगे की जांच कर रहे हैं। हालांकि, इस सड़क पर बड़ी संख्या में अनधिकृत होटल निर्माण हैं और स्थानीय लोग लगातार दुर्घटनाओं के कारण सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।अब सवाल यह उठता है कब प्रशासन जागेगा और कारवाई कब होगी क्या प्रशासन बडी दुर्घटना के बाद कारवाई करेंगे ऐसा प्रश्न सामान्य लोगो को पडा है.
Danger