
प्रतिनिधी :मिलन शहा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘साइबरमैन’ की हुई घोषणा, असली हीरो मनीष की कहानी पर आधारित होगी फिल्म
मुरादाबाद: बहुचर्चित अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही एक नए और दमदार किरदार में नज़र आने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म ‘साइबरमैन’, जो वेलग्रेड स्टूडियोज़ के बैनर तले बनाई जा रही है, का निर्देशन राकेश श्रीवास्तव करेंगे।
फिल्म की कहानी एक असली साइबर हीरो मनीष पर आधारित होगी, जिसने डिजिटल दुनिया में अपने असाधारण कौशल से साइबर अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोला था। इस थ्रिलर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल निभाएंगे, जबकि उनके साथ मिस ग्लोबल 2023 क्राउन विनर एशली मेलेंडेज़ और जाकिर हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
इस फिल्म के निर्माता खालिद किदवई हैं, जिनका यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह लंबे समय से इस कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की योजना बना रहे थे, ताकि डिजिटल अपराधों और उनसे लड़ने वाले नायकों की अनसुनी कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाया जा सके।
फिल्म की शूटिंग इस गर्मी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुरू होने जा रही है। इसे “परवेज़ बनारसवाला” और “फाईट अगेंस्ट क्रिमिनल” जैसे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र प्रमोट कर रहे हैं।
फिल्मी गलियारों में इस प्रोजेक्ट को लेकर पहले से ही काफी चर्चा हो रही है, और दर्शकों को नवाजुद्दीन की इस नई भूमिका का बेसब्री से इंतजार रहेगा। ‘साइबरमैन’ डिजिटल दुनिया के खतरों और एक नायक की बहादुरी को दिखाने वाली एक हाई-टेक थ्रिलर साबित हो सकती है।