
प्रमोद निगुडकर प्रतिमा जोशी और नरेंद्र मेस्त्री से पुरस्कार स्वीकारते हुये.
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
मुंबई,): प्रकाश आनंद प्रतिष्ठान का सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार, समुदाय को दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद निगुडकर को प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह 23 मार्च को ठानेकर हाउस, प्रकाश आनंद भवन, मालाड में आयोजित किया गया।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व नगरसेवक कमलाकर ठाणेकर की ग्यारहवीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रकाश आनंद प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक कार्यों के लिए समाज सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। यह पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिमा जोशी द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार में प्रमाण पत्र, मानचिन्ह और 25,000 रुपये का चेक शामिल था। इस अवसर पर कार्यकारी ट्रस्टी नरेन्द्र मेस्त्री , ट्रस्टी सिदराम बंडगर, कवियत्री नीरजा, प्रमोद निगुडकर की पत्नी वैशाली बेटा गंधार बहू और परिवार के दुसरे सदस्य, मित्र, गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे।
प्रमोद निगुडकर ने अपने बचपन और लडकपण से जुडी यादे और किस्से बयान किये l वही कई मान्यवारो और साथीयो ने प्रमोद से जुडी अपनी यादो का जिक्र किया l
Congrats pramod sir