जिला अध्यक्षों की ताकत और जिम्मेदारी बढ़ाएगी कांग्रेस…

Share

प्रतिनिधी :मिलन शहा

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस समिति अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में महाराष्ट्र, मुंबई रीजनल कांग्रेस, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ के जिलाध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्षों, प्रभारियों और महासचिवों के साथ कांग्रेस संगठन को जिला स्तर पर मजबूत बनाने पर गहन चर्चा हुई। बैठक में एआईसीसी के विभिन्न विभागों द्वारा मीडिया, सोशल मीडिया, प्रॉपर्टीज़, संगठन की संरचना, कोषाध्यक्ष और ट्रेनिंग पर छह प्रजेंटेशंस भी दी गई।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया व प्रचार के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने बताया कि पिछले सप्ताह जिला कांग्रेस समिति अध्यक्षों की पहले चरण की बैठक हुई थी, आज उसी कड़ी में दूसरे चरण की बैठक हुई।

पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी जिला कांग्रेस समितियों को अधिक ताकत देने जा रही है। उम्मीदवार चुनने के वक्त होने वाली बैठकों में जिला अध्यक्षों की सहभागिता बढ़ेगी। साथ ही, जिलाध्यक्षों के कार्यों का आकलन किया जाएगा, जिसमें मतदाता सूची से लेकर पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थिति और प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा। पंचायत, निकाय, विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि या गिरावट भी उनके कार्य मूल्यांकन का आधार बनेगी। उन्होंने कहा, यह पहली बार है कि कांग्रेस इस तरह की बैठकों का आयोजन कर रही है। बैठक के अगले चरण का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा, जिसमें बाकी बचे राज्य शामिल होंगे।
[


Share

One thought on “जिला अध्यक्षों की ताकत और जिम्मेदारी बढ़ाएगी कांग्रेस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *