बम की धमकी के बाद एयर इंडिया के विमान की थाईलैंड में आपात लैंडिंगथाईलैंड के फुकेट से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान AI-379 को शुक्रवार सुबह बम की धमकी मिली। इस विमान में 156 यात्री सवार थे।
बम की धमकी मिलने के बाद विमान ने अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाया और सुरक्षा कारणों से फुकेट हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया..
Ohh