
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार दहीसर विधान सभा के अध्यक्ष संतोष मौर्या की ओरसे दिनांक २७ जुलाई २०२५ को ओम साईंराम गोविंदा पथक को नेपकिन, पट्टा और सेफ्टी सामग्री दि गयी ,इस अवसर पर महिला दहीसर तालुका अध्यक्ष श्रीमती. मीना ताई यादवजी,वार्ड नंबर २ के अध्यक्ष रंम्भूलाल गुप्तजी,वार्ड ३ संदीप गोसाई,सिकंदर शेख(दहीसर तालुका उपाध्यक्ष) और पदाधिकारी और कार्यकर्ते उपस्थित थे। ऐसी जानकारी संतोष मौर्य अध्यक्ष: दहीसर तालुका
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवारने दि और कहा गोविंदा पथक की सुरक्षा यह महत्व की हैं और इसके लिये हम प्रयासरत हैं और आगे भी रहेंगे.
Good
Good work