
प्रतिनिधी : वैशाली महाडिक
मलाड में स्वास्थ्य संकट
मलाड पश्चिम स्थित सानेगुरुजी कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 2 में एक चॉल का चैंबर भर गया है, जिससे शौचालय का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इस कारण 70 वर्षीय परवीन कश्मीरी और उनके 84 वर्षीय पति, जिनकी हड्डी टूटी हुई है, और उनके तीन अनाथ पोते-पोतियों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
नगरपालिका की कार्रवाई की आवश्यकता
परवीन कश्मीरी ने मुंबई महानगरपालिका से शिकायत की है, लेकिन महानगरपालिका कर्मचारी केवल तात्कालिक समाधान कर रहे हैं। चॉल के सभी चैंबरों की सफाई करना आवश्यक है ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
परवीन कश्मीरी की व्यथा
परवीन कश्मीरी ने बताया कि उनके पति कीगिरने से उनके पती की कमर की हड्डीतूट गयी हैं घर मे तीन अनाथ बच्चे हैं उनमे से एक दिमागी मरीज हैं ऐसे मे वह कैसे अपने परिवार और घर पर ध्यान दे उसपर यह शौचालय का गंदा दुर्गंधीयुक्त पाणी उनके घर मे आने से सारे परिवार के स्वास्थ्य संकट मे आगया हैं.
BMC authorities?
Very bad