प्रतिनिधी :मिलन शहा
तूफ़ान में नाव पलटी, 28 लोगों की मौत, कई अब भी लापता.
वियतनाम में बड़ा हादसा!! मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर कुल 53 लोग सवार थे, जिनमें 48 पर्यटक और 5 चालक दल के सदस्य शामिल थे. यह हादसा शनिवार दोपहर लगभग 1:30 बजे हुआ…
वियतनाम के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हा-लोंग बे में शनिवार को यह हृदयविदारक घटना घटी. मौसम अचानक खराब हो गया और तुफानी हवाओं और भारी बारिश के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई…
दुखद