
प्रतिनिधी :वैशाली महाडिक
मुंबई: “दहिसर पुलिस स्टेशन के हमारे मित्र व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी श्री.रवीराज कट्टे सर को PSI से API पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर नागरिको की ओरसे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार दहीसर तालुका अध्यक्ष संतोष मौर्या,अमरनाथ भाई यादवजी(उत्तर मुंबई जिल्ला)मीना ताई यादव(महिला दहीसर तालुका अध्यक्ष)अलीना शेख(दहीसर तालुका उपाध्यक्ष महिला) रंम्भूलाल गुप्तजी(वार्ड नंबर २अध्यक्ष),मिराज खान(वार्ड ६ अध्यक्ष),दिलीप पवार (दहीसर उपाध्यक्ष)हिम्मत भाई कलसरिया(दहीसर तालुका सचिव)संदीप गोसाई (वार्ड ३)रामलखन पाण्डेयजी, दाया भाई और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार दहीसर तालुका के समस्त कार्यकर्ताओं ने मिलकर साहेब को पुष्प गुच्छ और शॉल देकर उनका सन्मान और भविष्य में और प्रगति की कामनाएं की।
आपका यह प्रमोशन आपकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।ईश्वर से प्रार्थना है कि आप इसी तरह सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहें-“संतोष मौर्या -राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार-दहिसर तालुका अध्यक्ष

रवी कट्टे सर को बधाई देते कार्यकर्ते