मालवणी बीएमसी कॉलोनी के घरो मे शौचालय का पानी घुसा..

Share

प्रतिनिधी :एन. एस. सय्यद

मुंबई महानगर पालिका पी उत्तर विभाग के JO Arun Pawar सामान्य जनता के फोन क्यो नही उठाते? दुबारा फोन करने पर फोन block करदेते हैं किसकी शय पर मुख्य सहाय्यक परिवेक्षक नेरुळकर साहेब का इन्को विशेष आशीर्वाद प्राप्त हैं? क्या पी -उत्तर के सहाय्यक आयुक्त और मनपा आयुक्त कुछ कारवाई करेंगे??

मुंबई :मलाड पश्चिम मालवणी स्थित साने गुरुजी कॉलोनी (बीएमसी )के ब्लॉक नंबर 2 में चॉल का चैंबर ढहने से शौचालय का पानी घर में घुस रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

साने गुरुजी कॉलोनी के कमरा नंबर 408 में रहने वाली परवीन कश्मीरी 70 साल की हैं और शारीरिक बीमारियों से जूझ रही हैं। ऐसे में,उन्हें गंदे शौच युक्त पानी के कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, इलाके में स्थित चैंबर की सफाई न होने के कारण, शौचालय का पानी उनके घर में घुस रहा है। परवीन ने इस संबंध में नगर पालिका के गेट नंबर 5 स्थित चौकी पर शिकायत भी दर्ज कराई है, और जुनिअर अधिकारी घनकचरा व्यवस्थापन विभाग अरुण पवार को कई फोन उनके मोबाईल नंबर किये लेकिन उन्होने फोन नही उठाया परवीन के पती 84वर्षीय शताब्दी अस्पताल मे कमर की हड्डी

नगर पालिका के कर्मचारी अस्थायी रूप से सफाई कर रहे हैं, जिससे साने गुरुजी कॉलोनी के नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है।


Share

2 thoughts on “मालवणी बीएमसी कॉलोनी के घरो मे शौचालय का पानी घुसा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *