AJFC की ओरसे सम्मानित हुए राज्य के कई पत्रकार..

Share

प्रतिनिधी :प्रकाश जैस्वार


“पदमभूषण देशपांडे मुख्य राजकीय संपादक दै. पुण्यनगरी”पुरस्कार से पत्रकारो को प्रोत्साहन मिलता है।
मुंबई:ऑल इंडिया जर्नालिस्ट एण्ड फ्रेंडस सर्कल द्वारा मालाड पश्चिम में पत्रकार मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया   मालाड पश्चिम स्थित रिजॉईस इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय पत्रकार मित्रों की संस्था ऑल इंडिया जर्नालिस्ट एण्ड फ्रेंडस सर्कल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राहुल कुलट, अभिमन्यु लोंढे, गणेश गोडसे, अतुल होनकलसे, युयुत्सु आर्ते व गणेश कोली को सन्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया

संस्था के मुंबई अध्यक्ष निसार अली सय्यद  द्वारा  आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ज्येष्ठ पत्रकार पद्मभूषण देशपांडे, मराठी दैनिक पुण्यनगरी के राजनैतिक संपादक, रायगड भूषण एल.बी.पाटिल और संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन पटेल और श्रीधर क्षीरसागर,मुख्य कार्यकारी अधिकारी”पीपल अँड सिस्टम अलकेमी” जनार्दन जंगले ,अध्यक्ष टीडीएफ, मुंबईऔर वैशाली महाडिक-सय्यद,सामाजिक संस्था सफल विकास वेल्फेअर सोसायटी की सचिव , वरीष्ठ पत्रकार और अध्यक्षा सकल ओबीसी समाज  कांचन जांबोटी , मुंबई काँग्रेस सचिव, संतोष चिकणे,काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, पंकज कपूर उपस्थित थे. इस कार्यक्र का सूत्रसंचालनज्येष्ठ  पत्रकार अनिल चासकर ने बखुबी किया।इस अवसर पर राज्य के कई हिस्सों से आए पत्रकारों का भी संस्था की तरफ से सन्मान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये  Rejoice International School के ट्रस्टी और मॅनेजमेंट ने बहुमूल्य योगदान दिया।

इस कार्यक्रम मे अंध रिझवान शेख @दानिश ने गाने गाकर उपस्थित लोगो का मनोरंजन किया। उनका साथ प्रसिद्ध गितारिस्ट सुमन बरदेवा ने बखुबी साथ दिया।यह इस कार्यक्रम की विशेषता थी।

सफल विकास वेलफेअर सोसायटी की मुंबई अध्यक्षा मेरी चेट्टी,उत्कर्ष बोरले, लक्ष्मी काउंडर,कृष्ण वाघमारे,शशी गुप्ता, नमिता मिश्रा,मुरगन पिल्लई, मनोज परमार,निकोलस पटेल,दर्शना भुयाल,सुवर्णा, फिरोज अन्सारी,अफरोझ अन्सारी,अफझल शेख,पूजा चौहान,अक्षय चौहान ने खूब मेहनत की।

AJFC मुंबई अध्यक्ष निसार अली ने सभी मान्यवर और उपस्थित पत्रकारो और उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग दिया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *