AJFC पत्रकार संगठन के ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर मोईन सय्यद की नियुक्ती…!!!

Share

चारो ओरसे शुभेच्छा और प्रशंसा !!

मुंबई,प्रतिनिधी(प्रकाश जैस्वार)ऑल जर्नलिस्ट एंड फ्रेंड्स सर्कल (AJFC)पत्रकार मित्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री.यासीन पटेल सर ने साप्ताहिक लोकहित न्यूज के संपादक श्री मोईन सय्यद को ऑल जर्नलिस्ट्स एंड फ्रेंड्स सर्कल (AJFC)के ठाणे जिलाअध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति को AJFC के पदाधिकारी गणेश कोली और अतुल होणकलसे ने अनुमोदन दिया है।

ऑल जर्नलिस्ट्स एंड फ्रेंड्स सर्कल(AJFC) भारत में पत्रकारों के विकास के लिए सदैव प्रयत्न करने वाला एकमात्र पत्रकार मित्र संगठन है। पत्रकारों के हक व अधिकारों के लिए लड़ने वाला यह संगठन भारत के हर पत्रकार के साथ है फिर वो चाहे ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से हमेशा से ही मजबूती और पुरी ताकत के साथ खड़ा रहा है।

AJFC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री.यासीन पटेल के नेतृत्व में ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकार मोईन सय्यद ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री.यासीन पटेल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करेंगे और ठाणे जिला के पत्रकारों के सर्वांगीण विकास और न्याय व अधिकारों के लिए प्रामाणिकता से प्रयास करेंगे!

ठाणे जिले और मुंबई सह महाराष्ट्र के सभी , पत्रकार, समाजसेवक तथा मित्र बंधुओं ने मोईन सैयद को ऑल जर्नलिस्ट्स एंड फ्रेंड्स सर्कल (AJFC)के ठाणे जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति होने पर बधाईयां दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं !!!


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *