14 घायल
विशेष प्रतिनिधी: कांचन जांबोटी
मुंबई,सुबह करीब 4.45 मिनीट पर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स बांद्रा पूर्व मे एमएमआरडीए का निर्मानाधीन पूल का एक हिस्सा गिरने से दुर्घटना हुयी । 14 मजदूर गिरने से घायल हुये ।
गडर गिरने से ऊस पर काम कर रहे 14 मजदूर घायल हुये जीनको
व्ही एन देसाई अस्पताल मे भरती किया गया है।वहा उनका उपचार सुरू है मिली जानकारी के अनुसार 14 मजदूरो की प्रकृती स्थिर है ऐसी जानकारी ए.एम.ओ.डॉ.शशांक ने दि ।।
घायल मजदूरो के नाम
1.अनिल सिंग 28 वर्ष,2.अरविंद सिंग 29 वर्ष,3.अझहर अली 26 वर्ष,4.मुस्तफा अली 28 वर्ष,5.रियाझउद्दीन 23 वर्ष,.6.मुतलब अली 28 वर्ष,7.रियाझु अली 23 वर्ष,8.श्रावण 49 वर्ष,9.अतिष अली 22 वर्ष,10.रईस अली 22 वर्ष,11.अझीझूल हक29 वर्ष,12.परवेझ 22 वर्ष,13.अकबर अली 25 वर्ष,श्रीमंद 25 वर्ष है।।