प्रतिनिधी:मिलन शाह
Omicrone के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC ने इमारत सील करने के protocol में संशोधन किया है। BMC के नये सर्क्युलर के अनुसार, किसी इमारत के विंग, complex या सोसायटी के कुल फ्लैट के 20% प्रतिशत flats में यदि कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाते हैं, तो पूरी इमारत को सील कर दिया जाएगा।
BMC कमिश्नर ईकबाल सिंह चहल ने सर्क्युलर जारी किया, जिसके मुताबिक मरीज व उसके काँटॅक्ट में आने वाले लोगों को सख्ती से protocol का पालन करना होगा। कोरोना मरीज को दस दिन तक Isolate रहना अनिवार्य किया गया है। इसी तरह, हाई रिस्क वाले लोगों को सात दिन तक अनिवार्य रूप से quarantine रहना होगा। 5वे और7वे दिन उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। Society की managing कमिटी क्वारंटीन Family के लिए राशन, दवाई व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश दिये है। इमारत को सील करने की प्रक्रिया प्रभाग स्तर पर होगी। कोरोना को लेकर आरोग्य अधिकारी ( MOH) और सहायक आयुक्त द्वारा जारी protocol व कंटेन्मेंट के नियमों का लोगों को सख्ती से पालन करना होगा।
मुंबई मे इमारतो मे अधिक संख्या मे पाये जा रहे है।इसलीये BMC ने इमारत सील करने के नियम मे संशोधन किया है।